लुधियाना नेत्र कपूर :
हंटर टूर राईडर्स जोश देखने लायक । बरनाला ऑटोमोबाइल लुधियाना से शुरू हुई यह राइड ने लोगो का ध्यान आकर्षित करते हुए मन मोह लिया। सेल्स मैनेजर बलविंदर कुमार की तरफ राइडर्स को रोड मैप समझाया गया। राइडर्स ने महाराजा रणजीत सिंह पुलिस अकादमी की तरफ से होते हुए यह विजय दिवस पर सबको बधाई दी। इस मौके पर एक्टर, सिंगर मॉडल डॉ गौरव सग्गी ने राइडर्स के साथ देश के झंडे लहराते हुए की राइड। अश्वनी सग्गी जी ने भी पहुँच कर बलविंदर कुमार जी को दी बधाई और बरनाला ऑटोमोबाइल सभी स्टाफ एवं सभी राइडर्स को सराहा। सभी ने इस हंटर टूर को कामयाबी से पूर्ण किया। राइडर्स को सभी सहूलते दी गयी।
बलविंदर कुमार से जब हमारी टीम ने पुछा की यह खास राईड का उदेश्य किया है। तब बातचीत के दुराण उन्होंने बताया की यह राईड देश को विजय दिवस के मौके पर समर्पित है साथ में इस राईड में सिर्फ हंटर बाइक राइडर्स के लिए ही आयोजन किया गया है।गौरव सग्गी ने भी कहा की यह राईड साहस का प्रतीक है सभी दोस्तों के अंदर जो जोश है वो देखने लायक है सभी ने मिलकर इस राईड का आनंद लिया
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल