आवाज़ आपकी
वायरस की कोई भी मेडिसिन अभी तक नहीं आई है. अगर मेडिसिन है तो वो आप खुद है। आपकी समझदारी है और आशा करते है की आने वाले समय में जल्द से जल्द मेडिसिन का ट्रायल सफल होगा।
सरकारआपके साथ है हर सम्भव कदम आपके सुरक्षा के लिए उठाये जा रहे है।
आप किस प्रकार से हर कदम पर अपना ध्यान रख रहे है यह महत्वपूर्ण है। आपकी सुरक्षा आपके परिवार के लिए बहुत ज़रूरी है और परिवार की सुरक्षा आपके लिए।
काम काज तो अच्छी सेहत के साथ ही अच्छे लगते है। यह कहना है श्री अश्वनी सग्गी जी का जिन्होंने हर वक़्त इन्सान के इंसानियत को ज़िंदा रखते हुए उनकी सेवा में अपना फ़र्ज़ को अदा कर रहे है।
देश प्रधान मंत्री जो के द्वारा लिया हुआ यह फैसला बहुत ही उचित कदम है। देश हित में किया हुआ हर फैसला देश वासियो को सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है। ऐप्स को बैन करना मतलब भारत को इस समय में डिजिटल सुरक्षा प्रदान करना।
देश प्रधान मंत्री जो के द्वारा लिया हुआ यह फैसला बहुत ही उचित कदम है। देश हित में किया हुआ हर फैसला देश वासियो को सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है। ऐप्स को बैन करना मतलब भारत को इस समय में डिजिटल सुरक्षा प्रदान करना।
इसके साथ साथ कुछ ऐसे ऐप्स होते है जिनसे कुछ भी इनफार्मेशन बड़ी ही आसानी से लीक कहो या ट्रांसफर हो सकती हैं। आज जो यह कदम उठाया है इससे भारत में एक और ऊर्जा का प्रवान होगा . एक और नई ताकत मिलेगी। मैं समझता हूँ हर यूजर जो इन आप से जुड़ा होगा उसके लिए सबसे पहले देश की सुरक्षा का जो फैसला लिया गया है उसका वो भी स्वागत करेंगे।
सूबे के चीफ मनिस्टर भी अपना पूरा ध्यान अपनी जनता की सुरक्षा को देखते हुए हर सम्भव कदम उठा रहे है। सब मिल जुलकर नियमो का पूरा पालन करे सहयोग दे।
अपना सभी ख्याल रखे सुरक्षा में जीवन है , इसलिए मेरी सभी के आगे अपील है की जितना हो सके अवेयर रहे सतर्क रहे। मैं सबकी सुरक्षा की कामना करता हूँ।
भाइयों और बहनो से अपील करता हूँ के सभी नियमो का पालन करे इसमे आपकी ही सुरक्षा है।
सूबे के चीफ मनिस्टर भी अपना पूरा ध्यान अपनी जनता की सुरक्षा को देखते हुए हर सम्भव कदम उठा रहे है। सब मिल जुलकर नियमो का पूरा पालन करे सहयोग दे।
अपना सभी ख्याल रखे सुरक्षा में जीवन है , इसलिए मेरी सभी के आगे अपील है की जितना हो सके अवेयर रहे सतर्क रहे। मैं सबकी सुरक्षा की कामना करता हूँ।
भाइयों और बहनो से अपील करता हूँ के सभी नियमो का पालन करे इसमे आपकी ही सुरक्षा है।
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल