DCP TRAFFIC LUDHIAN PUNJAB ( S. SUKHPAL SINGH BRAR ) जनता को यह अपील नियमो की उलघना न की जाये। हम आपकी सेवा में हर वक़्त हाज़िर है
लुधियाना :- प्रशासन कितना मुस्तैद है यह जानते ही है। इस बीच आज हमारी लुधियाना आई ने एक ईमानदार समझदार देश प्रेम , सेवा का जज़्बा और कई मैडल अपने नाम किये . वो इंसान कोई और नहीं बल्कि आज भी देश प्रेम, देश की सेवा , लोगो के बीच अपना एक अलग रुतबा बनाया हुआ है । अपने माता पिता के आषीर्वाद से आज लुधियाना की जनता की सेवा करते हुए एक ऊचे पद पर पर इनको नवाज़ा गया।ड्यूटी वक़्त अपना फ़र्ज़ को बखूबी निभाने वाले सुखपाल सिंह बरार है जो की इस वक़्त ट्रैफिक में डी सी पी पंजाब पुलिस मौजूदा देश सेवा का जज़्बा लेकर अपने ड्यूटी का कर्त्वय निभा रहे है । उन्होंने जनता को यह अपील की हम आपकी सेवा में हर वक़्त हाज़िर है आप नियमो का पूरा पालन करे . इससे आपकी ज़िंदगी सुरक्षित रहेगी और जब आप नियमो का पालन करेंगे तो यह आप अपने देश की सेवा में अपना एक देश सेवा का फ़र्ज़ अदा कर रहे है।
फेस मास्क डिस्टेंस मेंटेन करना , हाथों को अच्छी तरह से धोना अपना ध्यान रखना आज बहुत ही ज़रूरी हो गया है।
ट्रैफिक को लेकर उन्होंने कहा की हमारी सारी टीम रात दिन अपना फ़र्ज़ निभा रही है। और हमारी तरफ से यह अपील होगी की आप प्रशासन का सहयोग दीजिये ताकि हम सब मिलकर सबको सुरक्षित वातावरण प्रदान प्रदान करे
हमने जब उनसे कहा की इलाके में कुश लड़के ब्लास्टर साईलॉन्ज़र मोटरसाइकल में लगवाकर परेशान कर रहे हैं।
सीधा एक्शन से भरा जवाब सुनने को मिला
किसी भी प्रकार की नियम की उलघना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी टीम इस वक़्त हर जगह पर मुस्तैद है। अगर फिर भी कुश लोग ऐसी हरकत करते है। तो उनपर बनती कारावाई होगी।

प्रशासन हमेशा से आपकी भलाई चाहता है आपकी सेवा में हर वक़्त अपना फ़र्ज़ अदा करता है आपको प्रशासन का पूरा सहयोग देना चाहिए।
और अगर आपको लगता है की कोई ऐसा कोई व्यक्ति बाइक पर ब्लास्टर साइलेंसर फिट करवाकर लोगो को परेशान कर रहा तो सीधा आप ट्रैफिक कण्ट्रोल रूम में सम्पर्क करे।
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल
रिपोर्ट