वायरस ने पसारा हर तरफ पैर बरपा रहा है कहर। 2020 मैं वायरस की इन्फेक्शन ने सब जगह कहर मचा दिया था। भारत सरकार ने निर्देश जारी किये थे की सभी को सावधानी बरतनी चाहिए। उस समय कर्फू से लेकर हर संभव कदम उठाया गया।
लेकिन फिर भी इन्फेक्शन ने सभी को अपनी चपेट में लिया। दुनियां में सबने कहर को झेला लेकिन अब एक बार फिर उससे भी घातक वापसी की वायरस ने चीन से लेकर सभी नए वेरिएंट की चपेट मैं आते जा रहे है। चीन में तो हालात काबू में नहीं है। लोगो की लाशो का ढेर सड़को पर , हस्पताल में मरीजों को देख कर रौंगटे खड़े हो जाते है।
पहले से भी जायदा खतरनाक इस वाइरस ने लाशो के ढेर लगा दिए दुबारा दी दस्तक इसकी सक्रमण की गति बताया जाता है की पहले से भी तेज रफ़्तार से फैलता है।
न्यूज़ चॅनेल्स ने इसपर सतर्कता से नज़र बनाई है ताकि हर एक खबर सही तरीके से पहुंचाई जा सके। एक्सपर्ट्स ने भी माना है की हमें और सतर्कता और सुरक्षा को मद्दे नज़र रखते हुए कड़े कदम उठाने चाहिए
वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर। भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आने से हड़कम्प है। केंद्र स्वास्थ्य मंत्री ने एक बैठक में सभी राज्यों को अलर्ट रहने की अपील की। सभी हस्पतालो को पूरी तर्हां से सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
चीन में ही नहीं बल्कि इसने हर तरफ कहर बरपाना शुरू किया है। चीन में तो सूत्रों के हवाले से खबर मिली की हालात बेकाबू है। अगर और देशो का डाटा देखा जाए टॉप जपान में भी और कई देशों ें इसने जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को टेस्ट , ट्रैक , ट्रीटमेंट को एक्टिवटे मोड में रहने के लिए कहा गया है।
उतरप्रदेश में मास्क पहनने के निर्देश दे दिए गए है , हर पॉजिटिव मामलो के जीणमो सीक्वेंसिंग करवाई जाएगी।
नई कोविद गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है ,कोविड मरीजों के बनाए गए अलग से वार्ड।
नई कोविद गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है ,कोविड मरीजों के बनाए गए अलग से वार्ड।
इतना ही नहीं हर राज्य ने अपने अपने स्तर पर वायरस को देखते हुए इसपर चर्चा के साथ साथ काम शुरू कर दिया है।
चीन के इस वायरस ने भारत में भी दी दस्तक
रिपोर्ट- नेत्रा ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल