लुधियाना - एमी कपूर
.jpg) लुधियाना में  रॉयल एनफील्ड  बरनाला ऑटोमोबाइल्स की तरफ से राइडर्स हंटर टूर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सिर्फ और सिर्फ जिनके पास रॉयल एनफील्ड की नई  बाइक हंटर है वो ही  भाग ले सकते है यह कहना है बरनाला ऑटोटमोबील्स में बतौर सेल्स मैनेजर बलविंदर कुमार जी का।
लुधियाना में  रॉयल एनफील्ड  बरनाला ऑटोमोबाइल्स की तरफ से राइडर्स हंटर टूर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सिर्फ और सिर्फ जिनके पास रॉयल एनफील्ड की नई  बाइक हंटर है वो ही  भाग ले सकते है यह कहना है बरनाला ऑटोटमोबील्स में बतौर सेल्स मैनेजर बलविंदर कुमार जी का। जिन्होंने कहा के यह हम अपने देश के नाम समप्रित करते  है।  इस राइएड में अभिनेता ,  सिंगर  मॉडल ,  राइडर गौरव सग्गी भी  नज़र आएंगे।बलविंदर कुमार ने बताया   कल रविवार सुबह यह शुरू  होगी और सभी  राइडर्स जो इस राईड में आना चाहते है वो इसमें हिस्सा लेंगे'. लेकिन सिर्फ हंटर बाइक वाले ही  राइडर्स इसमें आ पाएंगे। 
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल
 
