जी हां इंडियन एयरस्पेस में मंडराता रहा ईरानी विमान जिसमे थी बम होने की खबर।
फ्लाइट रडार 24 ने बताया की इस विमान को दो बार देखा गया।
यह विमान तेहरान से चीन के ग्वागझू जा रहा और जिस ऊंचाई पर उड़ रहा है उस ऊंचाई से नीचे उतरने की कोशिस कर रहा है।
इस हलचल को देखते हुए भारतीय वायू सेना का शक्तिशाली विमान सुखोई जेट अलर्ट हो गया।
विमान में बम मिलने के खबर से भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी और भारत के एयरस्पेस में हड़कंप मच गया।
बम होने की खबर से यह विमान दिल्ली के एयरपोर्ट पर उतरने की भारतीय एजेंसियों से इजाज़त मांगी लेकिन सुरक्षा को देखते हुए इस विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने से मना कर दिया।
वक़्त को बर्बाद न करते हुए मौके पर फैसला लेते हुए इस विमान को चंडीगढ़ या जयपुर में लैंडिंग के लिए इजाज़त मिल गई।
लेकिन उस समय तक ईरान से बात की पुष्टि नहीं हो पा रही थी की विमान में बम है या नहीं।
सूत्रों के हवाले विमान में बम होने की खबर से भारतीय वायू सेना अलर्ट मोड पर आ गई। और चंद मिंटो के भीतर ही अपनी देश की सुरक्षा को देखते हुए वायुसेना ने इस विमान को आसमान में चारो तरफ से घेर लिया।
----ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल