देश में 75 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया इस मौके पर राष्ट्रीय शिवराज सेना संगठन ने अपने मुख्यायल के बाहर झण्डा फहराया। देश के उन शूरवीरो की कुर्बानी , उनकी देश भक्ति को याद करते हुए नमन करते हुए देश भक्ति ी के गीतों से वातावरण मन्त्रमुग्द हो गया।
मुख्य अतिथि के तौर पर हिन्दू न्याय पीठ जागृति सेना से पहुंचे प्रवीण डंग ने शिवराज सेना के राष्ट्रीय प्रधान रमेश भगत , राष्ट्रीय वाईस चेयरमैन अश्वनी सग्गी , महासचीव राम लाल चंगोत्रा से मिलकर झंडे की रस्म को अदा किया और देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी
इस शुभ अवसर पर पंजाब चेयरमैन रवि भगत , पंजाब वाईस प्रेजिडेंट अश्वनी मल्होत्रा , पंजाब यूथ प्रधान मोहित भगत , लुधियाना के लेबर शहरी के प्रधान राम प्रकाश गुप्ता भी अपने साथियों के संग मजूद रहे।
इस मौके पर छोटे छोटे बच्चो ने भी हाथ में झण्डा लेकर अपनी देश के प्रति देश प्रेम को दर्शाते हुए राष्ट्रीय गान में हिस्सा लिया शिवराज सेना के सदस्यों ने मौके पर पहुँच कर भारत माता की जय के नारो से महौल को गर्म कर दिया और जोश से सबको भर दिया .
वार्ड 90 अवतार कृष्ण तारी ने भी अपने साथियों संग शिवराज सेना के मुख्यालय में पहुँच कर झण्डे के सन्मान में अपनी हाज़री लगाई। इस शुभ अवसर पर शिवराज सेना की तरफ से लडू बाँट कर सबका मुँह मीठा भी करवाया गया।
पुलिस प्रशासन ने भी शिवराज सेना के मुख्यालय पर पहुँच कर देश के प्रति अपना फ़र्ज़ निभाते हुए तिरंगे झण्डे को नमन किया और सुरक्षा के अभाव से मौके का ज़ायज़ा भी लिया।