ज्योति कनौजिया की तरफ से कराए जा रहे गणपति उत्सव में माहौल तब और रंगीन हो गया जब मुख्य अतिथि श्री अश्वनी सग्गी राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन शिवराज सेना, मुख्य सलाहकार ने अपने सहयोगियों के साथ पहुँच कर गणपति जी के हो रहे कार्यक्रम में हाज़री लगाई।
इस मौके पर सग्गी जी का कनौजिया फ़ैमिली की तरफ से इलाका निवासियों की तरफ से भव्य स्वागत किया गया।
श्री अश्वनी सग्गी ने मौके पर इलका निवासियों के साथ साथ देश के सभी भाई बहनो को बधाई दी और कहा ज्योति कनौजिया और इनके परिवार का बहुत धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इतना प्यार और मान बक्शा। सग्गी ने पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद किया ।
इस मौके पर कनौजिया फैमली की तरफ से सग्गी जी के साथ आए सभी साथियों को भी सरोपा भेंट करते हुए उनको सन्मान दिया। इस मौके पर बॉबी कनोजिया , वंशिका कनौजिया , अमित कनौजिया विनोद कुमार, फ्रेंड्स क्लब के प्रधान राजीव चौहान , रमेश शर्मा , जगमोहन , और सारी कनौजिया फैमिली के साथ साथ अन्य सेवादारों उपस्थित रहे।
-रिपोर्ट नेत्र कपूर