एक तरफ जहा कुछ लोग मास्क के साथ साथ अपने आप को सुरक्षित करते हुए इ दूसरो को भी सुरक्षित महसूस करवाते है। वही इसके विपरीत कुछ लोग अभी भी बिना मास्क के नज़र आते है। इनको कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि यह तो निडर प्रशासन की आँखों में धोखा देने में माहिर है।
जहा एक तरफ सरकार बार बार सबको गुजारिश कर रही है वही दुसरे तरफ भावनाओ से खिलवाड़ होता नज़र आ रहा है। रेजिडेंस एरिआ में तो कुछ लोग बिना मास्क के घुमते नज़र आते है और फिर बेपरवह घुमते हुए खुद को सुरक्षा घेरे से बाहर और दूसरो को भी चल रहे वायरस के संकट में धकेलने की कोशिश करते है। .
हम बहुत इस पर पहले भी चर्चा कर चुके है लेकिन अब अगर सरकार ने अभी भी कठोर कदम नहीं उठाये तो इसका परिणाम किया हो सकता है यह कोई भी नहीं जनता। सब कुछ भूलते जा रहे है हैंड SANATIZER की जगह हाथों को फिर से मिलना देखना शुरू हो गया है लेकिन याद रहे आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है यह आप अगर अपनी ज़िंदगी को महफूस रखने के लिए अगर ध्यान देंगे तो आप के साथ साथ आपका परिवार भी सुरक्षित होगा।
Wear the mask , Maintain Distance , Follow the Rules and Regulations
ऑनलाइन हैडलाइन