खतरे की घंटी बजती हुई , जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे है वैसे वैसे जंग का आगाज़ नज़दीकियां बड़ा रहा है। हम बात कर रहे है इस वक़्त यूक्रेन और रूस की जहाँ दोनों तरफ से भारी मात्रा में हथियारों को सीमा के नज़दीक भेजना शुरू कर दिया है , चाहे बात की जाये एंटी मिसाइल की , टैंक्स की और अन्य हथियारों की दोनों ही देश इस वक़्त एक दुसरे पर नज़र बनाए हुए है इसी बीच अमेरिका भी यूक्रेन के साथ नज़र बनाया हुआ है। अन्य देशों ने भी इस सारी घटना की चर्चा पर शामिल है ।
जहाँ रूस ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है , वही यूक्रेन भी इससे पीछे नहीं है। यूक्रेन भी देखा जाए तो पूरी तर्हां से अलर्ट मोड पर है।
इस वक्त इस मसले पर कुछ भी कहना वाजिब नहीं है जब तक आगे की दोनों देशो की प्रक्रिया सामने नज़र नहीं आती। .लेकिन इतना ज़रूर है दोनों देश अपने सीमा की हिफाज़त के लिए अपने नागरिको की हिफाज़त के लिए तैयार है..
जंग का खतरा बढ़ता हुआ / बातचीत भी हो रही है / जंग का समान भी सीमा पर पहुंचाया जा रहा है। अब आगे किया होगा यह कोई नहीं जानता।
आने वाले दिनों में किस तरफ से पहला प्रहार होगा , या फिर दोस्ती का इज़हार होगा यह तो आने वाला वक़्त ही तय करेगा ।
सूत्रों की माने तो लेकिन फील हाल जंग के बादल मंडराने लगे है , कुछ भी किसी भी वक्त इस जंग का आगाज़ हो सकता है।
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल
अन्य देशो पर इसका प्रभाव कितना पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा।