शहर की पुलिस ने विदेशी लड़कियां लाकर चलाए जा रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने उजबेकिस्तान की तीन लड़कियों समेत छह को गिरफ्तार किया है। यह धंधा फिरोजपुर रोड स्थित कोठी को किराये पर लेकर चलाया जा रहा था। पैसे लेकर ग्राहकों को लड़कियां भी मुहैया करवाते थे।
या सारा मामलापुलिस के सामने तब आया जब उन्हें सूचना मिली की शहर एक महिला और दो युवक विदेशी लड़कियों से जिस्मफरोशी करवाते हैं।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEix6izGIgKK44dTwlHtaVpfwAqptbkat-G7lR6CrX5cZsNnbrAsz9sXVB2r2OPI22OM4nr-X1FbUZVeLHaAj09IFHE7LBpD4ZMFbHZmDrbDnw5irOvuGdNmearcPqMnNJK0B-bUCK7VBsk/s320/shimlapuri.jpg)
सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा ग्राहक बने युवकों ने दो युवतियों को गिल नहर के पुल पर बुलाया। जब जिस्मफरोशी का नेटवर्क चलाने वाले उन्हें उतारकर वहां से चले गए तो पुलिस ने दोनों लड़कियों को काबू कर लिया।
बताया जाता की ये दोनों उजबेकिस्तान से नोएडा आई थीं और वहां से यहां लाई गई थीं। उनकी निशानदेही पर ही पुलिस ने फिरोजपुर रोड की एक कोठी में भी छापामारी कर वहां से दो युवक और दो युवतियों को आपत्तिजनक हालत में काबू किया है।
गिरफ्तार किए गए सभी लोगों की शिनाख्त सुवेरा खान निवासी नाइधरा तुसकेब उजबेकिस्तान हाल निवासी नजदीक संवेदना अस्पताल नोएडा, शहनाज निवासी देखन बाजार उजबेकिस्तान हाल निवासी जी बलाक गेट नंबर 2 दिल्ली, सुसीसता निवासी देखन बाजार उजबेकिस्तान हाल निवासी दिल्ली, नजमप्रीत कौर निवासी मोहल्ला मियां कस्बा खलचियां जिला अमृतसर, विक्रमजीत सिंह निवासी गगन विहार हैबोवाल कलां और विकास शर्मा निवासी मोहल्ला गोबिंद नगर थाना शिमलापुरी के तौर पर हुई है।
सूत्रों के अनुसार इनसे धंधा करवाने वाली रीत उर्फ मीनू निवासी मेडिसिटी अस्पताल, न्यू सुंदर नगर फिरोजपुर रोड, लुधियाना और इन्हें दिल्ली से लाने वाले रमनदीप सिंह निवासी बस्ती जोधेवाल अभी फरार हैं। दोषी इन लड़कियों को अपनी कार से दिल्ली से यहां लेकर आता था और युवकों से उनके बदले मोटे पैसे लेता था।
सोर्स टीम ऑनलाइन