जो घर के भीतर आने की कोशिश में थे. गौरव सग्गी ने बताया की जैसे ही मानयोग जज जी की कोर्ट में जब घर से हम अपने पिता श्री श्री अश्वनी सग्गी जी के साथ निकले तो घर से थोड़ा दूर जाते ही जब पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर कार में आगे बड़े तो घर हमला होने की खबर मिली .. कोर्ट की बजाए मुझे अपने परिवार की हिफाज़त करने के लिए घर जाकर हमला करने वाले युवक को खदेड़ा।
मुझ पर और मेरे परिवार  पर पहली भी कई बार हमले हो  चुके है जिसकी खबर समय समय पर  प्रशासन को दी गई यह तक की कार से हिट कर लड़के लाडोवाल की तरफ से फरार हुए।    यह साफ़ ज़ाहिर हो रहा है की हम जब घर से बाहर  जाते है तो  कोई  न कोई  ऐसा हमारे घर पर नज़र जमाय बैठा  है और जो हमलवरों को बताता है।  मेरी  भारत सरकार  से  , मेरी पंजाब सरकार से  पुलिस प्रशासन से   रिक्वेस्ट है  हमारे परिवार की हिफाज़त की  जाए  ...
मौका देखने आये पीसीआर  अफसर ने  सारी  घटना का जायज़ा लिया  
cctv फुटेज   भी  दिखाई गई। . जिसमे साफ़ साफ़ देखा गया  लड़का घर के मुख्य द्वार  से  भीतर की तरफ देखते हुए  अंदर आने की कोशिश  और धमिकयां दे रहा था 
 और लड़को  को इतलाह कर रहा था  जिससे साफ़ ज़ाहिर होता है  अगर वक़्त पर सग्गी घर पर ना पहुँचते  तो कोई बड़ा नुक्सान हो सकता था  .....
ऑनलाइन  हैडलाइन स्पेशल 
ब्लॉग डायरेक्टर 
 
