OHS LIVE , OHS LIVE OHS LIVE , OHS LIVE, ONLINE HEADLINE SPECIAL , OHS LIVE , लुधियाना ( ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल )
आज गणतन्त्र दिवस के मौके पर हम साथ रहे एक्टर एंड सिंगर डॉक्टर गौरव सग्गी जी जो की भारतीय तकनिकी विकास अनुंसधान परिषद के मेंबर भी है . इनके साथ इनके पिता जी एक महान छवि के मालिक है जो लोगो की सेवा में हमेशा आगे बढ़चढ़कर अपना कर्म निभाते है ..
इस गणतंत्र दिवस के मौके पर आज सबसे पहले हम पहुंचे हैबोवाल जहाँ मीणा शाह के डेरे पर झंडा रस्म में भाग लिया। जिसमे शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया , और देश के प्रति अपना प्रेम स्नेह प्रगट किया।
इसी बीच डेरा प्रमुख मीणा शाह जी के द्वारा सोशल एक्टिविस्ट अश्वनी सग्गी जी को मान दिया गया आए हुए सभी लोगो को भी डेरे की तरफ से भरपूर प्यार मिला।
अश्वनी सग्गी जी के निवास स्थान पर भी लडू बांटे गए इस ऐतिहासिक दिन को लेकर झंडे का मान सन्मान किया गया और उनके और दोस्तों ने इसमें हिस्सा लिया निवास स्थान पहुंचे अमन खान , सौरव , कृशा , गुरनाम सिंह अवं अन्य लोगो ने सग्गी जी के साथ मिलकर अपना फ़र्ज़ निभाया । अश्वनी सग्गी जी ने सभी देशवासियों को आज के ऐतिहासिक दिन पर बधाई दी।
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल