महानता इंसान के चरित्र में होती है ऐसे ही आज हम एक बार फिर बात करने जा रहे है श्री अश्वनी सग्गी जी की जिन्होंने अपनी ड्यूटी सेवा भाव को प्रमुक रखते हुए लोगो को सही रास्ता दिखया।
आज रेलवे स्टेशन पर फिर हुई मुलकात में जब हमने देखा की श्री सग्गी जी लोगो को दिकत ना आये और अपनी देश के प्रति सेवा भाव से लोगो को उनकी यात्रा सुख मय बनांने में लगे हुए है तो हमने भी जाकर उनसे कुछ बाते साँझा की।
टिकट वेंडिंग मशीन के बारे में जब पुछा
श्री सग्गी ने कहा की भारत सरकार ने बहुत ही सुविधा प्रदान की है लोगो की परेशानी को दूर करने के लिए। .आज डिजिटल युग में मोबाइल में एप्प्स भी है आप वहा से भी अपनी यात्रा के इनफार्मेशन ले सकते है और टिकट बुक करवा सकते है। इन मशीनों से लोगो को आराम तो मिला ही साथ में एक अच्छी सहूलत भी है
जब हमने देखा की कुछ मशीने बंद है तो
सग्गी ने कहा यह समय समय पर ठीक तो करवाई जाती है लेकिन यात्रियों द्वारा ऑपरेट ठीक तरहं न होने के कारन यह खराब हो जाती है या फिर कोई टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से भी कभी कभी सामना करना पड़ता है। .
हम यात्रियों की इन मशीनों के द्वारा सहायता करते है हाँ कभी कभी बीच में कुछ लोग लाइन तोड़ कर सीधा अब्द्र भाषा का प्रयोग करते है ऐसे लोगो को हम यही समझाते है की आप टिकट लीजिये लेकिन औरो को परेशानी में न डाले। लेकिन फिर भी कई बार कुछ चंद लोगो को समझाना नागवारा गुजरता है। लेकिन फिर भी हम प्यार से देश की सेवा में लगे हुए है।
सग्गी ने कहा यह समय समय पर ठीक तो करवाई जाती है लेकिन यात्रियों द्वारा ऑपरेट ठीक तरहं न होने के कारन यह खराब हो जाती है या फिर कोई टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से भी कभी कभी सामना करना पड़ता है। .
हम यात्रियों की इन मशीनों के द्वारा सहायता करते है हाँ कभी कभी बीच में कुछ लोग लाइन तोड़ कर सीधा अब्द्र भाषा का प्रयोग करते है ऐसे लोगो को हम यही समझाते है की आप टिकट लीजिये लेकिन औरो को परेशानी में न डाले। लेकिन फिर भी कई बार कुछ चंद लोगो को समझाना नागवारा गुजरता है। लेकिन फिर भी हम प्यार से देश की सेवा में लगे हुए है।
अश्वनी सग्गी का नाम रेलवे के साथ साथ समाज की सेवा में गुड़ बुक्स में दर्ज है
लुधियाना में लगे एक कैम्प में सग्गी ने अपना योगदान देते हुए लोगो की सेवा में जल सेवा के साथ साथ उनके हेल्थ चेकउप में भी अपना योगदान देते हुए अपनी टीम के साथ लोगो के लिए सहायता उपलब करवाई। ऐसे भी कई किस्से भरे पड़े है लोगो का प्यार सग्गी जी के लिए वो मिठास है जिसका एहसास सिर्फ और सिर्फ इश्क़ की सौगात है।
अश्वनी सग्गी जी द्वारा अपनी सूझ भूझ के चलते हुए .....
बर्निंग ट्रैन होने से अपनी जान की परवाह न करते हुए यात्रियौं को बचाया
ट्रेन में जब औरत ने एक बची को जन्म दिया चलती हुए ट्रैन में अपना कर्त्वय निभाते हुए उस बची को इस दुनियां में सुरक्षित वातावरण प्रदान किया ....
एक बार जब ट्रेन में अपनी सेवा प्रदान कर रहे थे रेल के प्रति तब बम ब्लासट के वक्त भी अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगो की जान बचाई ऐसे जस्बे को सलाम .....
खन्ना के पास जब आपस मैं में दो ट्रेंनों की जबरदस्त टकर हुई तब भी अपनी टीम के साथ लोगो की सेवा के लिए पहुँच गए सग्गी जी ....
कई ऐसे किस्से है जो अश्वनी सग्गी जी के हिम्मत को , देश के प्रति सेवा भाव को , लोगो के प्रति प्रेम को , अपने कर्त्वय के प्रति अपनी निष्ठा को दर्शाते है।
रेलवे के उच्चाधिकारियों द्वारा नौकरी में अच्छी छवि , अच्छे व्यवहार , के चलते मिले कई अवार्ड
या तक ही नहीं रेलवे के लिए अपनी कला को भी समर्पित किया।
या तक ही नहीं रेलवे के लिए अपनी कला को भी समर्पित किया।
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल
नेत्रा कपूर