बोस राईड प्रतोयगीता में साइकिलिंग में जीता अवार्ड एक्टर , सिंगर मॉडल , डॉ गौरव सग्गी ने बोस राईड साइक्लिंग में 50 किलोमीटर बहुत हे कम समय में पूरा करते हुए लक्ष्य प्राप्त किया। उन्होंने कहा यह मेरी हॉबी है लेकिन इस हॉबी को मैंने और सुन्दर बना दिया । उन्होंने बतया की साइक्लिंग के दौरान काफी बड़े एक्सपीरियंस हुए हर एक चीज़ ने उन्हें सिखाया। कुछ घटनाएं न भूल जाने वाली भी हुई। लेकिन आशीर्वाद के साथ जुनून ने जोश और होश के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। साईकलिंग
साइक्लिंग करते वक्त हमेशा रिफ्लेक्टर्स सही जगह पर होने चाहिए , हेलमेट तो बहुत ही ज़ायदा ज़रूरी है . इसके साथ साथ गौरव जी ने बताया की उन्होंने एक कोर्स भी इस पर बनाया हुआ है कोर्स एक इंटरनेशनल वेबसाइट पर जाकर आप साईकलिंग के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिस कोर्स को करने के बाद आपको उस वेबसाइट के द्वारा डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्राप्त होता है.
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल
-ख़ुशी शर्मा