

लाडोवाल के करीब दिन एतवार वक्त दोपहर के समय जब एक तेज रफ़्तार कार पीछे से आकर साइकिल राइडर को टक्कर मार कर मौके से गाड़ी को भगा कर ले गए।
एक्टर सिंगर मॉडल , डॉ गौरव सग्गी जब अपनी साइकिल राइड के लिए घर से निकले तो हाईवे पर सर्विस लेने में साइकिल राइड करते हुए जब वो जा रहे थे तो पीछे तेज रफ़्तार गाडी ने जोर दार टकर मारी और मौके से गाड़ी को भगा ले गए । जिसमे गौरव सग्गी को चोटे भी आई .
मौके पर जा रहे लोगो ने सग्गी को उठया और इमरजेंसी पर कॉल कर मौके पैर पीसीआर भी पहुँची और गौरव के पिता जी श्री अश्वनी सग्गी भी मौके अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे । वहां पर लोगो ने बताया की गाड़ी सफ़ेद रंग की थी और बहुत तेज रफ़्तार में अपनी लेंन को छोड़ते हुए गौरव को टकर मार कर कार सवार लोग मौके से फरार हुए।
गौरव सग्गी ने और मौके पर पहुंचे सभी ने लाडोवाल पुलिस स्टेशन में लिखित में इस रिपोर्ट को दर्ज करवाया और सारी जानकारी मौके पैर मजूद थाना इंचार्ज को दी। इंचार्ज ने यह आश्वासन दिलवाया की लोगो को जल्दी ट्रेस कर पकड़ा जायेगा।
सिवल हॉस्पिटल से गौरव सग्गी का मेडिकल हुआ सारी जानकारी एमएलआर रिपोर्ट में दे दे गई है। गौरव सग्गी ने सारे सेफ्टी गियर्स को राइड के दौरान पहना हुआ था जिसके चलते चोटे तो आई लेकिन जान बच गई।
रिपोर्ट
नेत्रा-