हमने हमेशा कहा है की भारत सरकार द्वारा नियमो की पालना कीजिए। सूबे के चीफ मिनिस्टर द्वारा त्यार की गई एडवाइस को मानिए यह आपके शुभचिंतक ही है अपने देश को अपने सूबे के प्रति जो फ़र्ज़ होता है उस फ़र्ज़ को सबसे पहले रखते हुए दिन रात आप लोगो के लिए आपकी सुरक्षा के लिए नए नए कदम आपको महफूस रखने के लिए उठा रहे है।
प्रशासन , डॉक्टर्स, मिल्ट्री या फिर मीडिया इस वक़्त देश के प्रति अपना फ़र्ज़ निभा रहे है और जागरूक कर रहे है।लेकिन देखने में आता है कुछ लोग इतनी लापरवाही से कार्य करते है नियमो की उलघना करते है जैसे की कोई तमाशा चल रहा है।
इसमें जो नुक्सान है सरकार का नहीं है बल्कि खुद वो इंसानो का है जो बिना मास्क और दुसरे लोगो को जागरूक करने की बजाए उन्हें गलत सलाह दे रहे है। ऐसा कियों ? ज्वाब शायद उनके खुद के पास भी नहीं होगा।
दोस्तों मज़ाक में मत लीजिए ।नियमों की पालना कीजिए ।
मास्क को पहनिए
घर में रहे
छोटे बच्चों को बाहर मत निकलने दीजिए ।
डिस्टेंस मेन्टेन रखिए
हाथों को अच्छी तरह साफ़ रखिए
भीड़ मत इकठ्ठा होने दीजिए
बंद जगहों पर ना जाएं
रिहाशी इलाकों में रहने वाले ज़्यादा सतर्क रहे आवाजाही कम कीजिए
आसपास का वातावरण शुद्ध रखे
घर के बहार निकलने से पहले ही मास्क ज़रूर पहने ...
( आपका भी परिवार है अगर आप सुरक्षा केनियमों की पालना करेंगे तो याद रहे आप अपने परिवार को सुरक्षित वातावरण प्रदान कर रहे है।
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल
-------------------------------