भारतीय इतिहास में बुधवार का दिन बहुत ही खास था आधुनिक तकनीक से लैस विमान भारत में पहुँच गया , भारतीय वायुसेना की शक्ति को किया और मजबूत पांच राफेल विमान शमिल हुए देखा जाए तो इसको गेम चेनजर के नाम से भी पुकारते है। बुधवार दुपहर अंबाला एयर बेस लैंड हुए। भारतीय वायुसेना की ताकत को और मजबूत करते हुए RAFALE ने भारत की भूमि को चूमा।देश के प्रधान मंत्री जी ने संस्कृति में किया ट्वीट
पूर्व सेनाध्यक्ष किया बोले- पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जेजे सिंह ने कहा कि जोश बहुत ऊंचा है, बुलंद है, हर देशवासी का हृदय बाग बाग है. हमारे जो दुश्मन हैं, उनको डर लग रहा होगा. आज का दिन बेहद खास है. आज वायुसेना को ऐसी शक्ति मिली है जो उन्हें मजबूती प्रदान करेगी. वायुसेना का इससे मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर युद्ध होगा तो हमें इस कारगर जहाज की मदद मिलेगी.
ऐसे हुई बातचीत :-
आई एन एस कोलकाता : - हिन्द महासागर क्षेत्र में आपका स्वागत है.
राफेल पायलट: बहुत शुक्रिया. भारतीय समुद्री जहाज हमारी समुद्री सीमा की रक्षा कर रहे हैं, ये संतुष्टि देने वाला है.
INS कोलकाता: आप आसमान की ऊंचाईयों को छुएं, आपकी लैंडिंग सफल हो.
राफेल लीडर: विश यू फेयर विंड्स. हैप्पी हंटिंग. ओवर एंड आउट.
सभी रक्षा विशेषज्ञ ने इस फाइटर जेट का स्वागत करते हुए देश को दी बधाई।
इन विमानों का स्वागत WATER salute से किया गया।
पांचो विमानों की अगुवाई ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह ने की खुद वायु सेना प्रमुक RKS भदौरिया भी एयरबेस पर मजूद रहे . ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल :-