जब बोरियों को सड़क के बीच लगा दिया गया जब पुछा गया ऐसा किस लिए किया तो उन्हने बताया की पानी एक तरफ रहेगा जिसे सक्शन पंप की मदद से निकालने में मदद मिलेगी
इसी को देखते हुए लेकिन प्रशासन ने अपने जरनेटर की सहयता से गली नंबर 3 में पानी निकालने की कोशिश जारी रखी ..
सिर्फ गली नंबर 3 में हे नहीं बल्कि और भी गलियों में पानी जमा हुआ। एक बात जो सामने नज़र आ रही है अभी भी रात के समय में मुलाज़िम अपनी ड्यूटी निभाते नज़र आय और अपने कार्य में डटे हुए।
और इस वक्त अभी के समय मेंsuction pump की मदद से जरनेटर की सहयता से इस वक़्त सड़को पर आय पानी का लेवल बहुत कम नज़र आ रहा है .
आनलइने हैडलाइन स्पेशल