देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से चलाया गया मिशन गंगा सफलता की और बड़ रहा है यूक्रेन में जंग के दौरान फसे भारतीयों को वापिस वतन सुरक्षित लेकर कई विमान आ रहे है। देश के प्रधान मंत्री जी ने अपने मंत्रियो को भी यूक्रैन से सटी सीमा पर भेजा है जहा वो भारतीयों की मदद के लिए अपना कर्म कर रहे है।
इस मिशन के तहत कई भारतीय सुरक्षित वतन वापिस लौट चुके है पिछले दिनी खुद देश के प्रधान मंत्री जी ने यूक्रैन की जंग से सुरक्षित निकाले गए इन भारतियों से रूबरू भी हुए।
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल --