लोगो ने सोचा भी नहीं था की अगले वक़्त किया होने वाला हैं किया यह बारिश उनपर कहर बन कर बरसेगी। घरो की छतो के ऊपर तक पानी का पहरा अभी तक 8 से ज़ायदा लोगो ने इस कहर से अपनी जान गवा चुके है सड़को पर पानी का स्तर इतना बड़ गया है की प्रशांसन को बचाव कार्य के लिए बड़ी मुशकत करनी पड़ रही है।
घरो के भीतर पानी , पानी में जलमग्न होता यह शहर , अपनी जान बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की जदोजहत ने ऑस्ट्रियल में लोगो को हैरान परेशान कर दिया दिया। कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती चाहे वो देश हो या फिर प्रदेश।
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल
#
ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकटर की हुए हार्ट अटैक से मौत सूत्रों के हवाले से यह खबर समने आई की जब यह हार्ट अट्रैक उनको हुआ तो उस वक़्त वो थाईलैंड में थे। लेग स्पिन बोलर जिन्होंने अपना लेग स्पिन से सामने खड़े बैट्समैन को चकमा देने में सक्षम थे। उनकी अचानक मृत्यु से ऑस्ट्रियल में सब हैरान है। इस खबर पर जहाँ क्रिकटरस ने अपना प्रक्रिया दी वही BCCI के सचिव जय शाह ने अपनी दुःख जताया