बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है.बीजेपी 5 राज्यों में से 4 राज्यों में सरकार बनाने जा रही है, इस जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने जी ने दिल्ली में बीजेपी कार्यालय से जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंजाब पर भी बात की,
देश के प्रधान मंत्री जी ने देश के नागरिको को संबोधित करते हुआ कहा की पंजाब में भाजपा शक्ति के रूप में उभरेगी और पजाब के भाजपा के कार्यकर्ताओं की जिन्होंने विपरीत स्थितियों में अपने जोश को बरक़रार रखते हुए पार्टी का झंडा बुलंद किया है यह आने वाले समय में पंजाब को , देश की मजबूती को एक अहम् स्थान के रूप में विकसित करगे यह मेरा पूरा विश्वास है पंजाब में भाजपा एक शक्ति के रूप में उभरेगी यह मैं देख रहा हूँ।
यह चुनाव ऐसे समय में हुए जब दुनियां क्रोना की महामारी के संकट से लड़ रही है और साथ में युद्ध ने भी विश्व की चिंताए बड़ाई है इन परस्थियों ने दुनियां की सप्लाई चेन को अलग थलग कर दिया।
भारत ने जो कदम उठाए अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारा ,गरीबो के कल्याण के जो फैसले लिए इन सभी फैसलों ने भारत देश को आगे बढ़ने में मदद की और मजबूत किया। भारत बच पाया है कियों की हमारी नितीया जमीन से जुडी रही , जनता के हितो की सुरक्षा विकास के कार्यो की गतियों को उछाल मिलना यह सब सम्भव हो पाया अच्छी सोच से नियत से , जनता के विश्वास से और प्यार से।
युद्ध का प्रभाव दुनियां के हर देश में पड़ रहा है भारत शांति के पक्ष में है बातचीत के जरिए हर समस्या को सुलझाने के पक्ष में है लेकिन जो देश सीधे जंग लड़ रहे है भारत का उनसे आर्थिक , सुरक्षा , शिक्षा , राजनीतिक द्रिष्टि से नाता है
----
आनलइने हैडलाइन स्पेशल