ब्रिटैन ने झेला यूनिस हवा की तेज रफ़्तार ने दिखा दिया की कुदरत के आगे किसी की भी नहीं चलती। ऐसा ही कुछ देखने को मिला ब्रिटेन में जहा मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था तूफ़ान की आने से लोगो की घरो को जहाँ नुक्सान पहुंचा है वही इस तूफ़ान की हवा की प्रचंड रफ्तार में डगमगाया प्लेन, घरों की छतें उड़ीं। असल में उत्तरी यूरोप कोरी तूफान की चपेट में आया हुआ है। इस तूफान ने यूरोप के कई देशों में भारी तबाही मचाई है।