भारत देश में दी ओमिक्रोण ने दस्तक कर्नाटका के 2 लोगो में पाया गया ओमिक्रोण वैरिएंट सूत्रों के अनुसार यह बताया गया की यह दोनों पूरी तरह से वैकसीनेटेड है. इसके बावजूद वायरस ने इनको चपेट में ले लिया ।
इसी के साथ तमिलनाडु में भी छात्र क्रोना पॉजिटिव। इनके भी सैंपल लेकर जीनोमिक सीक्वेंसिंग भेजने होंगे ताकि यह मालूम हो सके यह किस वायरस के वैरिएंट से संकर्मित है।
ओमिक्रोण के पैर पसारना तेजी से इस वक़्त 23 देशो की सूची सामने आ रही है और यह लगातार देशों को चपेट में लेता जा रहा है जो ओमिक्रोण के प्रभाव से प्रभावित हो रहे है अब जिसमे भारत देश का नाम भी जुड़ गया है और विज्ञानिको का कहना है यह बहुत तेजी से फैलता है और पैर पसार रहा है।
ओमिक्रोण का प्रभाव दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। मास्क अपनाईए।
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल \
समझदारी में ही सुरक्षा है।