सभी देश इससे घबरा कर अपने नागरिको की हिफाज़त के लिए कदम उठा रहे है वहीं भारत सरकार ने अपनी पूरी सूझ भूझ से अपने देश के नागरिको की हिफाज़त के लिए पिछले दिनी सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया और नए वायरस के विषय में एक्सपर्ट के साथ दिन रात चर्चा हो रही है।
नया वायरस (ओमिक्रोण) विज्ञानिको की नज़र मैं बहुत ताकतवर है और खतरनाक भी दक्षिण अफ्रीका में इसका प्रभाव देखने को मिला। सिडनी , थाईलैंड , में भी इससे प्रभावित् मरीज सामने आये है। यह नया वायरस 7 गुना ज़ायदा तेजी से फ़ैलता है।
अमेरिका में तो एमेर्जेंसी घोषित कर दी गयी है औरअमेरिका ने अपने नागरिको को उन देशो में जाने से मना कर दिया है जिन देशो में यह वायरस सामने आया। ब्रिटेन ने भी इसको नज़र में रखते हुए कड़े कदम उठाए
भारत देश ने भी हर आने जाने वाले अन्तर्राष्टीर्य मुसफ़रों की स्क्रीनिंग और अच्छी तरहं जाँच करने के बाद ही देश में आने की अनुमति देने कदम उठाया।
इस नए वायरस ओमीक्रॉन से प्रभावित देशो से फ्लाइट्स को अस्थाई रूप से रोक दिया जाए जिस देश में यह नया वायरस ओमिक्रोण पाया गया या फिर इस देश से आने वाले हर पैसेंजर को टाइट स्क्रीनिंग चेकअप से गुज़ारा जाए.
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल