टीककरण के बावजूद ऑस्ट्रिया में वायरस अपना प्रभाव दिखा रहा है। इसको नज़र में रखते हुए सरकार ने
आज आस्ट्रिया में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। यह लॉकडाउन 15 दिन से ज़ायदा दिनों तक लगा दिया गया है। जिससे के यह साबित होता है वायरस की थर्ड वेव का खतरा टला नहीं है। वह के लोगो ने इसका विरोध भी किया लेकिन सकरार ने अपना फैसला सुना दिया लोगो की भलाई को देखते हुए । प्र्दशन करियों का कहना है की सरकार पूर्ण तौरपर लाकडाउन न लगाए इससे आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है। ऑस्ट्रिया में लोगो की सुरक्षा को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया
BHOGOL VILLY