देश के प्रधान मंत्री जी ने देश को सम्भोदित करते हुए कहा की साथियों अब से कुछ दिन पूर्व देश ने अनेक बंधनो से मुक्त किया है किसानो को । . अब देश का किसान कही पर पर भी किसी को भी अपनी उपज बेच सकता है।
लेकिन आज जब केंद्र सरकार किसानो को उनके अधिकार दे रही है तो भी यह लोग विद्रोह पर उत्तर आये है।
-यह लोग चाहते है की देश का किसान खुले बाजार में अपनी उपज न बेच पाए।
-यह लोग चाहते है की किसान की गाड़िया जप्त होती रहे , विचौलिया पैसा खता रहे ,
-यह लोग चाहते है की किसान हमेशा पीसता रहे
-यह लोग चाहते है की किसान को उनके मेहनत का पूरा पहल न मिले
-यह लोग किसानो को गुमराह कर रहे है
यह लोग चाहते उनसे कम कीमत पर अनाज खरीदकर विचौलिया मुनाफा कमाते रहे ,
-किसान की आज़ादी का विरोध कर रहे इन लोगो को कौन समझाए की जिन सामान की किसान पूजा करता है यह लोग उसको आग लगाकर किसानो को अपमानित कर रहे है उन्हें गलत दिशा में धकेल रहे है। सही जानकारी उनको नहीं दी जाती।
बरसों तक यह लोग कहते रहे एम् अस पी लागू करेंगे लकिन नहीं किया। यह काम हमारी ही सरकार ने किया लागू और आज यह लोग ऍम अस पी पर ब्रह्म फैला रहे है।
मैं साफ़ साफ़ बता दूँ देश में ऍम अस पी भी रहे गी और किसानो को कही पर भी उपज बेचने की आजादी भी रहेगी
लेकिन यह आजादी कुछ लोग बर्दास्त नहीं कर पा रहे है इनकी काली कमाई का जरिया समाप्त हो गया है इसलिए इन्हे परेशानी है।
प्रधान मंत्री ने कहा की देश के लिए हो रहे काम का विरोध करना कुछ लोगो की आदत सी हो गयी है
साथियों यह लोग ना तो किसान के साथ , न नौजवान के साथ और न ही देश के वीर जवान के साथ है। आपको याद होगा जब हमारी सरकार वन रैंक वन पेंशन लाइ तो यह लोग उसका भी विरोध कर रहे थे। और भी मुद्दों पर बात करते हुए देश के किसानो को आश्वासन दिलाया की। अब देश का किसान बंधन मुक्त हो गया है।
अब न कोई किसनो की मेहनत का पैसा ख़राब हो और न विचौलिया खा पाए गए। . किसान अब अपनी जीवन की खुशहाली की उड़ान उड़ेगा। वो अपनी उपज को कही पर भी बेच सकता है। यह कहना है देश के प्रधान मंत्री का.
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
रेपोर्ट - करिश्मा
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल