गर्मी के मौसम में अगर बारिश हो जाये तो " किया बात है " जहा एक तरफ गर्मी से राहत तो मिलती ही है वही बचो के लिए खेलने का समय बन जाता है। बारिश में नहाना , खेलना जहाँ एक तरफ सकूं मिलता है वही दूसरी तरफ एक अलग एहसास होता है। लेकिन इस बारिश से किसानो पर किया प्रभाव होगा यह तो समय ही निर्धारित करता है।
इसी बीच आज फिर दी लुधियाना में तेज बारिश ने दी दस्तक। जहाँ कुछ जगहो पर पानी ने अपना रुतबा दिखा दिया कुछ सड़कों ने भी अपना दर्द बयान किया। देखा जाये तो इसका जिम्मेवार कौन है . अगर सड़को का निर्माण अच्छे ढंग से हो तो इन चीज़ो का सामना न करना पड़े।
पिछले दिनी एक महिला भी ऐसे ही हादसे का शिकार हुई जिसकी कार सड़क क्रॉस करते वक़्त गहरे गड़े मैं अटक गई साथ में जब महिला एक तरफ होकर निकलने लगी तो वो भी गड़े में गिर गई समय रहते लोगो ने उनको बचा लिया एक बड़ा हादसा होने से बच गिया।
ऐसे ही कई हादसे सामने नज़र आते है कभी सड़को पर पानी जमा होने से किसी को करंट लग जाना कभी तो कभी किया। . इसका जिमेवार कौन है यह आप तय कीजिये। हम तो यह कहेगे सड़को का निर्माण पूर्ण तरीके से हर चीज़ को परख कर होना चाहिए।
कई बार अधिकारीयों ने भी कुछ लोगो को पकड़ा जिसमे सड़क में इस्तमाल होने वाले सामान की गुणवता जाची गई तो वो उनकी उमीदो पर खरी नहीं उत्तरी। कई बार तो देखने में आता है सड़क बनते ही टूटनी शुरू हो जाती है। कई बार वीडियोस में भी देखने को मिला।
लेकिन जो भी कहे यह कहेगे की अपना ख्याल रखिए बारिश आने से गर्मी से राहत मिली लेकिन भारत सरकार द्वारा , पंजाब सरकार द्वारा नए नियमो जो लागू किये गए है वायरस के चलते सभी अपना ख्याल रखिए , फेस मास्क ज़रूर पहनिए , हाथो को अच्छी तरहं साफ़ सुथरा रखिये, डिस्टेंस मेन्टेन रखिए।
इसी बीच आज फिर दी लुधियाना में तेज बारिश ने दी दस्तक। जहाँ कुछ जगहो पर पानी ने अपना रुतबा दिखा दिया कुछ सड़कों ने भी अपना दर्द बयान किया। देखा जाये तो इसका जिम्मेवार कौन है . अगर सड़को का निर्माण अच्छे ढंग से हो तो इन चीज़ो का सामना न करना पड़े।
पिछले दिनी एक महिला भी ऐसे ही हादसे का शिकार हुई जिसकी कार सड़क क्रॉस करते वक़्त गहरे गड़े मैं अटक गई साथ में जब महिला एक तरफ होकर निकलने लगी तो वो भी गड़े में गिर गई समय रहते लोगो ने उनको बचा लिया एक बड़ा हादसा होने से बच गिया।
ऐसे ही कई हादसे सामने नज़र आते है कभी सड़को पर पानी जमा होने से किसी को करंट लग जाना कभी तो कभी किया। . इसका जिमेवार कौन है यह आप तय कीजिये। हम तो यह कहेगे सड़को का निर्माण पूर्ण तरीके से हर चीज़ को परख कर होना चाहिए।
कई बार अधिकारीयों ने भी कुछ लोगो को पकड़ा जिसमे सड़क में इस्तमाल होने वाले सामान की गुणवता जाची गई तो वो उनकी उमीदो पर खरी नहीं उत्तरी। कई बार तो देखने में आता है सड़क बनते ही टूटनी शुरू हो जाती है। कई बार वीडियोस में भी देखने को मिला।
लेकिन जो भी कहे यह कहेगे की अपना ख्याल रखिए बारिश आने से गर्मी से राहत मिली लेकिन भारत सरकार द्वारा , पंजाब सरकार द्वारा नए नियमो जो लागू किये गए है वायरस के चलते सभी अपना ख्याल रखिए , फेस मास्क ज़रूर पहनिए , हाथो को अच्छी तरहं साफ़ सुथरा रखिये, डिस्टेंस मेन्टेन रखिए।
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल