हम कह सकते है की एक प्रकार का नशा सा हो जाता है जब तक गेम न खेलो तब तक बेचैनी रहती है। ऐसा अक्सर छोटे बच्चों को यह गेम्स ज़ायदा अपने काबू में कर लेती है।
लेकिन आज कल यह गेम्स कुछ ऐसी है जिन्होंने कई लोगो की जान को भी जोखिम में डाला और देखते ही देखते पॉकेट मनी भी फ़ुर्र।
जहा कुछ टाइम पास करने के लिए यह एक साथी का काम निभाती है वही दूसरी तरफ जब इसके आप जाल में फस जाते है तो यह एक खतरनाक रूप धारण कर लेती है।
ज़ायदा खलेने से आँखों को नुक्सान , दिमाग पर , स्टडी असर , चिड़चडा पन , इसके साथ साथ एनर्जी के ऊपर इनका बहुत ज़यादा प्रभाव पड़ता है घर वालों की परेशानी , इतना ही नहीं देखा जाए तो यह जेब ढीली भी बड़ी हे टैक्टफुल्ली करती है ,
गग्राफ़िक्स को ऐसा डिज़ाइन किया जाता है की खेलने वाला इंसान भूल जाता है की यह सिर्फ गेम है असली ज़िंदगी नहीं बस बिना सोचे समझे उसमे पैसा लगा देता है।
और गेम्स को ऐसा डिज़ाइन किया जाता है की जैसे इनमे ही सारी दुनियां है। जब खेलने बैठो तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता सिर्फ गमे के सवाये।
हमने खुद इसका एक्सपीरिएंस किया खुद खेल कर देखा की इसमे किस प्रकार से लोग पैसे इन्वेस्ट करते है न चाहते हुए भी। इन गेम्स का फ्रोमुल्ला , स्क्रिप्ट ऐसी त्यार की गई है आप ना चाहते हुए भी आपका मन
इन गेम्स को खेलते खेलते आपको पैसा लगाने पर आकर्षति कर लेता है
गेम में टास्क हो या फिर लेवल की बात जैसे जैसे लेवल बढ़ता है वैसे वैसे पैसे भी बढ़ते है , गेम शॉपिंग करना , गन्स खरीदना , ड्रेस खरीदना , इसके साथ साथ और भी कई प्रकार के गैजेट्स जहाँ गेम खलेने वाले व्यक्ति को लुभा लेते है और आपके दिमाग को कण्ट्रोल भी करते है।
गेम का एडिक्ट होना सबसे खतरनाक बात है। हम यह सब इसलिए बात कर रहे है कियों की पिछले दिनी सब को मालूम हुआ की एक लड़के ने गेम खेलते खेलते अपने माता पिता की कमाई सारी गेम में लगा दी।
जब उनकी माता पिता बैंक अपनी एफ डी करवाने के लिए गए तो उनको मालूम हुआ उनके अकाउंट में तो ना मात्र रुपये है। जिससे उनको एक दम से बहुत दुःख हुआ , जब डिटेल्स निकलवाई गयी तो मालूम हुआ की यह सारा पैसा एक गेम में खरच हो चूका है।
लेकिन हैरानी की बात यह है की रूपए जो खरच हुए वो तकरीबन तकरीबन खबर सुनने को मिली उसके आधार पर सोलह लाख रूपए गेम पर खर्च कर दिए। दुःख तो हुआ ही होगा लेकिन जिस प्रकार से इस गेम ने इतना ब्रेन पर असर डाल कर यह सब कुछ करवा दिया। किया आपको नहीं लगता की यह गेम और भी नुक्सान पहुंचा सकती है।
यह गेम डायरेक्ट कम्युनिकेशन भी करवाती है आप एक दुसरे प्लेयर से गेम खेलते वक़्त बात कर सकते है जिससे ऐसा माहोल बनता है ही की आप सब कुछ भूल जाते है। मोबाइल पर गेम खेलना बुरी बात नहीं , लेकिन खतरनाक तब है जब आप सिर्फ गेम्स के ही होकर रह जाते है और तब यह रियल गेम्स अपना नकरात्मक असर दिखाती है। जिसके बाद पछताना पड़ता है। इसलिए ऐसी गेम्स को धायण से खेले अगर आप खेल हे रहे है तो।
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल :-