CBI ALERT:-CENTRAL BUREAU OF INVESTIGATION
CBI alerts police in states about racketeers selling fake hand sanitizer using methanol
New Delhi :- सीबीआई ने जारी किया अलर्ट नोटिस . किया लिखा है इस अलर्ट नोटिस में . सीबीआई ने साफ़ शब्दों में कहा है की कोविड १९ के चलते मार्किट में आ रहे हैंड sanitizer जहा लोगो को सुरक्षा कवच देने का काम करते है वही कुश लोगो ने डुप्लीकेट बना कर बेचने का काम शुरू किया हुआ है. जहरीले पदार्थों से बना यह हैंड सैनीटाइज़र सेहत के लिए है हानिकारक। सीबीआई ने सभी सुबो की पुलिस प्रशासन को भी यह अलर्ट जारी किया है।
![CBI's project for technology vertical facing bottlenecks; panel ...](https://images.newindianexpress.com/uploads/user/imagelibrary/2020/3/10/w900X450/CBI_PTI_.jpg)
![CBI Sleuths Raids In The House of Indian Forest Service (IFS ...](https://www.sentinelassam.com/wp-content/uploads/2019/01/CBI-1.jpg)
"Interpol has also given inputs about fake hand sanitizer being made using methanol, a highly toxic substance, as the base, the officials said."
सीबीआई ने एक और इनपुट के ज़रिये यह बात कही
उन्होंने कहा इनपुट के ज़रिये कुश गैंग क्रिमनल हॉस्पिटल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट्स को अप्प्रोच कर रहे है रिप्रेजेन्टेटिव के रूप में जो की डिलीवर करते है P P E कीटस और भी सुरक्षा के उपकरण।
इनपुट के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त करते ही वि डिलीवरी प्रदान नही कर रहे।
इनपुट के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त करते ही वि डिलीवरी प्रदान नही कर रहे।
इसके पीछे का किया राज़ ?
हो सकता है इसमें पीछे एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तयारी चल रही हो कोविड 19 के साथ साथ कुश गलत विचार धारणा रखने वाले उन्हें एक यह प्लैटफॉर्म मिल गया है. जिसके चलते उनके पास एक ऐसा रास्ता है जिसके ज़रिये पैसा तो कमाना चाहते है लकिन लोगो के शरीर को नुकसान पहुंचाते हुए।
CBI ALERT- CBI-ALERT, CBI-ALERT, CBI-ALERT, CBI-ALERT,CBI-ALERTहो सकता है इसमें पीछे एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तयारी चल रही हो कोविड 19 के साथ साथ कुश गलत विचार धारणा रखने वाले उन्हें एक यह प्लैटफॉर्म मिल गया है. जिसके चलते उनके पास एक ऐसा रास्ता है जिसके ज़रिये पैसा तो कमाना चाहते है लकिन लोगो के शरीर को नुकसान पहुंचाते हुए।
जानिये मेथनॉल के बारे में।---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
CBI ALERT- CBI-ALERT, CBI-ALERT, CBI-ALERT, CBI-ALERT,CBI-ALERT
मेथेनॉल (Methanol) एक कार्बनिक यौगिक है जिसका अणुसूत्र CH3OH है। इसे 'मेथिल अल्कोहल' , 'काष्ठ अल्कोहल' , 'काष्ठ नैफ्था' , मेथिल हाइद्रेट' और 'काष्ठ स्पिरिट' भी कहते हैं।
इसको 'काष्ठ अल्कोहल' इसलिये कहते थे क्योंकि एक समय में यह प्रायः लकड़ी के भंजक आसवन से प्राप्त की जाती थी।
आजकल इसका उत्पादन एक उत्प्रेरकीय औद्योगिक प्रक्रम के द्वारा होता है जिसमें कार्बन मोनोऑक्साइद, कार्बन डाइऑक्साइद और हाइड्रोज प्रयुक्त होते हैं।
मेथेनॉल सबसे सरल अल्कोहल है। यह हल्का, वाष्पशील, रंगहीन, ज्वलनशील, द्रव है जिसकी गन्ध एथेनॉल (पेय अल्कोहल) जैसी होती है। .[8]
किन्तु मेथेनॉल अत्यन्त विषैला है और पीने के लिये बिल्कुल अनुपयुक्त है। इसके पीने से मनुष्य मर सकता है और मरने से पहले वह अंधा होता है।
सामान्य ताप पर यह द्रव अवस्था में होता है। इसका उपयोग एन्टीफ्रीज, विलायक, ईंधन, आदि के रूप में होता है। यह एथेनॉल के विकृतिकारक (denaturant) के रूप में भी प्रयुक्त होता है। यह बायोडीजल के उत्पादन में भी उपयोगी है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कोविड-19 के दौरान जहरीले हैंड सेनिटाइजर के इस्तेमाल के बारे में दूसरे देशों से भी सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. एक अधिकारी ने बताया, 'मेथानॉल काफी विषैला हो सकते हैं और मानव शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.'
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल
ब्लॉग न्यूज़ नेटवर्क
सोशल नेटवर्क
एक्शन ऑन रिएक्शन
आवाज़ आपकी
ब्लॉग न्यूज़ नेटवर्क
सोशल नेटवर्क
एक्शन ऑन रिएक्शन
आवाज़ आपकी