लुधियाना में वायरस ने पैर पसारने किये शुरू हर दिन नए मामले। सहमे सहमे लग रहे है लोग। 26 नए मामले.
हर दिन नए मामले सामने आ रहे है आज लुधियाना शहर में 26 नए मामले सामने आये दो जजों को भी क्वारन्टाईन होने के निर्देश जारी हुए। यह फैसला तब लिया गया जब 2 आरोपी इस वायरस की चपेट में आये। कैलाशचौंक के नज़दीक छावनी मोहल्ला से आज और नए 6 मामले सामने आये इतना सब कुश होने के बावजूद भी अभी भी चंद लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे।
अपने आस पास वालो को भी यह सन्देश दीजिये की वो सभी नियमो का पालन करे। वायरस इस वक़्त तेजी से फ़ैल रहा है कियों की सरकार ने जब लोगो की सहूलत के लिए लकडाउन में ढील दी तो , देखने में आया कुश लोग वायरस को भूल कर वैसे ही घूम रहे है जैसे कुश हुआ ही नहीं होता। और इसके साथ साथलुधियाना में से वायरस की चपेट में आने वाला एक लुधियाना निवासी अपने घर से भाग गया यह घटना शेरपुर रंजीत नगर इलाके की है।
देखा जाये तो छावनी मोहल्ला , शाही मोहल्ला , कैलाश चौंक और भी कई इलाके बिलकुल पास पास है तो दुसरे इलाके भी सतर्क रहे. बच्चो को घर से बाहर मत निकलने दीजिये।अगर कोई ज़रूरी काम है
तब ही सरुक्षा को अपनाते हुए निकलिए ।
इसी में ही सबकी भलाई है देखा जाये तो साहनेवाल के भी एक परिवार के 3 सदस्य वायरस की चपेट में आये है। फेस मास्क पहना हुआ है आपने लकिन डिस्टेंस नहीं है तो समझिये आप सुरक्षा के घेरे में से बाहर है. बाहर मुलकात कर रहे है सभी से तो समझो आप अपने आप को धोखा दे रहे है।