समाचार: लक्षय सग्गी ने चतुराई से पकड़ा एक बड़ा ऑनलाइन स्कैम – व्हाट्सएप भी करवाया गया था बैन!
ONLINE HEADLINE SPECIAL अप्रैल 2025
टैरो रीडर लक्षय सग्गी एक बड़े ऑनलाइन स्कैम को अपनी सूझ-बूझ से पहचान कर बच निकले।
एक व्यक्ति ने खुद को विदेशी खरीदार बताते हुए पुराना सिक्का खरीदने की बात कही। पहले तो बात आम लगी,उसने कहा की आपका कोरियर हमने भेज दिया है। एक दिन बाद हे उसने कॉल किया की में एक निजी कोरियर कंपनी का एजेंट हूँ आपका कोरियर एयरपोर्ट पर आ गया है।
आपको अपना क कोरियर लेने के लिए हमें 2300 रुपये भेजने होंगे और आपका कोरियर अगले हे दिन आपके पास आजायेगा।
लेकिन लक्षय ने जब घरवालों से बात की तो डॉ गौरव सग्गी जी ने बातों में छुपे झूठ और चालाकी को पहचान लिया।
कुछ ही समय में एनालाईज़ करते हुए गहराई तक पहुँचते हुए स्कैम से पर्दा उठा दिया।
📌 नकली प्रोफाइल
📌 फर्जी नंबर (कैलिफ़ोर्निया का दावा)
📌 गलत भाषा
📌 एक जैसी तस्वीरें बार-बार भेजना
📌 डर पैदा करना – ये सब स्कैम की पहचान थे।
जैसे ही लक्षय ने उसकी बातों का विरोध किया, स्कैमर ने बदले की भावना से लक्षय का व्हाट्सएप अकाउंट रिपोर्ट करके अस्थायी रूप से बंद करवा दिया।
लेकिन यहाँ भी डॉ. गौरव सग्गी और लक्षय ने चुप नहीं बैठे गौरव सग्गी जी के पिता श्री अश्वनी सग्गी जी ने दिल्ली भी कॉल किया अ – गौरव सग्गी जी ने मौके को समझते हुए व्हाट्सएप को एक औपचारिक पत्र और प्रमाण भेजे, और एक नोटिस भेजते हुए से अकाउंट को फिर से सक्रिय कर करवाया ।
स्कैम करने वाले आपसे पहली डील फ़ाइनल करते है फिर उसके बाद आपको अपने जाल में फ़साने के लिए ने ने तरीको का इस्तमाल करते है एक्टर सिंगर डॉ गौरव सग्गी ने बताया की मौके पर ही यह सारा स्कैम से पर्दा उठा दिया।
⚠️ सभी के लिए चेतावनी संदेश: ऑनलाइन स्कैम से बचाव कैसे करें
💡 सच्चाई पहचानें:
कोई भी असली अधिकारी या ग्राहक कभी भी आपसे तुरंत भुगतान, कस्टम ड्यूटी या पर्सनल डिटेल नहीं मांगेगा।🔐 निजी जानकारी गोपनीय रखें:
OTP, आधार नंबर, पासवर्ड, बैंक डिटेल्स किसी से भी साझा न करें।अगर किसी वजह से आपके बैंक अकाउंट नंबर मालूम भी हो जाता है तो घबराने की ज़रूरत नहीं है पर
🧠 जल्दीबाज़ी में फैसला न लें:
“बस अभी पेमेंट करो वरना डील खत्म” – इस तरह के डायलॉग स्कैमर के होते हैं।📩 अकाउंट ब्लॉक हो जाए तो घबराएं नहीं:
📢 अन्य लोगों को भी जागरूक करें – ताकि किसी और के साथ ऐसा न हो।
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल
नेत्रा कपूर