ज़िंदगी बहुत कुछ सिखाती है हर दिन एक नए अंदाज़ से शुरू होता है ।   अच्छा करते रहने की  चाहत  ने   इस लड़के को डिप्रेशन में  भी करवा दिया एक और मुकाम हासिल।   हम बात कर रहे है सिंगर  मॉडल  डाक्टर  गौरव सग्गी  की जी हां जिसने आज अपने नाम एक और उपलब्धि लिखवा ली।  पड़ने की अच्छी  आदत और सीखते रहने की चाहत ने एक और मुकाम इसके नाम कर  दिया। 
थोड़ा थोड़ा पड़ते हुए दिमाग पर ज़ायदा स्ट्रेस न देते हुए इसको कम्पलीट किया है -सग्गी
ICTRD ( INDIAN COUNCIL FOR TECHNICAL RESEARCH AND DEVELOPMENT )
भारतीय तकनिकी विकास एवं अनुसधान परिषद 
के तरफ से करवाय जा रहे की स्टडी में सग्गी ने  
80 %  से ज़ायदा अंक  प्राप्त कर   हासिल किया ग्लोबल सर्टिफिकेट 
गौरव सग्गी का कहना है की ज़िंदगी में हर दिन इंसान कुछ न कुछ सीखता है। चाहे वो किसी भी छेत्र का रहने वाला हो , कोई भी काम कर रहा हो , हर दिन ज़िंदगी नए नए तरीके से जीना सिखाती है। इंसान के संस्कार इंसान को सही रस्ते पर चलने में प्रेरित करते है , जब हम अच्छी चीज़ो के तरफ अपना ध्यान लगाते है तो अच्छे परिणाम ही मिलते है। यह सब मेरे माता पिता जी का आशीर्वाद है और मेरे चाहने वालो की दुआ है, मेरे दादा ,दादी माँ का प्यार है।
जब हमने सीखने के बार में पूछा।
गौरव सग्गी ने बताया की मैंने कुछ नहीं सीखा बल्कि मैंने इसे समझा है। सीखे हुई चीज़ भूल सकते है समझी हुई ध्यान में रहती है। जो भी समझा मन की संतुष्टि के लिए अपने आप को व्यस्त रखने के लिए मदद करने के लिए।
इस कोर्स में किया स्लेबस कवर किया आपने
- COMM. DMP,E-COM, HRM, OB, OT और भो कई महत्वपूर्ण  अध्याय सीखने को मिले।
 अच्छे चीज़े सीखने से लाभ तो होता ही है और सीखे हुई चीज़ आपको मदद करती है।
कोविड - 19 के दिनों में भी सग्गी ने जो कार्य कीए  वो तारीफ़ के काबिल  है  प्रशासन का साथ देकर देश की सेवा में   अपना फ़र्ज़ अदा किया । 
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल
सग्गी के बारे में  जितना कहे उतना कम हमें यह भी मालूम हुआ है की  सग्गी ने साइक्लिंग, स्विमिंग    के विषय के ऊपर भी  कोर्स त्यार किया। सग्गी ने कहा यह कोर्स लेने के लिए सिर्फ इस लिंक पर  क्लिक करके आप सर्टिफिकेट हासिल कर सकते है। 
------------ 
स्विमिंग 
ऑनलाइन हैडलाइन स्पेशल
ब्लॉग  
   
 


